स्पीकर अग्रवाल ने डीएम को दिए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के निर्देश

Share Now

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर देहरादून जनपद के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के संग बैठक की साथ ही विभिन्न विषयों के समाधान के लिए निर्देशित भी किया।       इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाये जाने के लिए और अधिक वैक्सीनेशन सेंटर खुलवाने की बात कही।श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में अभी भी काफी लोग वैक्सीन लगाने से वंचित है साथ ही  वैक्सीनेशन सेंटर कम होने से अन्य सेंटर पर भीड़ भी अधिक हो रही है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण कि संभावित तीसरी लहर के रोकथाम से संबंधित प्रयासों को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी जिलाधिकारी से चर्चा की।       वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी को ऋषिकेश के स्थानीय प्रशासन को मुस्तैद रखने के लिए कहा।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गौहरीमाफी क्षेत्र में बरसात के दौरान 120 मीटर टूटे सड़क सम्पर्क मार्ग को आपदा अथवा अन्य किसी मद से निर्माण करवाने के लिए कहा।श्री अग्रवाल ने कहा कि गौहरीमाफी में इस संपर्क मार्ग के टूटने से क्षेत्र के कई लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!