हल्द्वानी। राजकीय इंटर कालेज गुलरघट्टी रामनगर में तैनात विज्ञान प्रवक्ता बुधवार सुबह प्रार्थना के दौरान गश खाकर गिर गए। साथी प्रवक्ता उन्हें रामनगर अस्पताल ले गए। जहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। एसटीएच में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शक्ति विहार गली नंबर 2 हल्द्वानी निवासी 55 वर्षीय प्रकाश चन्द्र ओली पुत्र स्वर्गीय योगेंद्र नाथ होली राजकीय इंटर कॉलेज गुलरघट्टी रामनगर में विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक थे। कालेज प्रवक्ताओं के मुताबिक बुधवार को वह हल्द्वानी से स्कूल में पहुंचे थे। सुबह 8.00 बजे प्रार्थना चल रही थी। इसी दौरान प्रवक्ता गश खाकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें रामनगर अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। प्रवक्ता उन्हें लेकर एसटीएच पहुंचे। मगर उनकी मौत हो गई थी। इधर, अन्य सहयोगी प्रवक्तागण भी हल्द्वानी मोर्चरी में पहुंच गए। उन्होंने बताया और मृतक प्रवक्ता काफी मिलनसार थे। उनकी मौत के बाद विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।