श्रीनगर – आम आदमी की अटकल छोड़ यूकेडी के हुए मोहन काला – बीजेपी मे खलबली

Share Now

श्रीनगर गढ़वाल में पहुंचे मुंबई के उद्योगपति व समाजसेवी मोहन काला के उत्तराखण्ड क्रान्ति दल मेंसामिल होने पर श्रीनगर विधानसभा में खलबली पैदा हो गयी है।

उत्तराखण्ड क्रान्ति दल में सामिल होने के बाद मोहन काला अपनी विधानसभा में सक्रिय हो गए हैं, जगह-जगह अपना भ्रमण कार्यक्रम चलाना शुरु कर दिया है। जिसके तहत आज वह श्रीनगरपहुचे , जहां उनके यूकेडी कार्य कर्ताओ ने फूल मालाओ के साथ मोहन काला का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर उन्होने कहा कि वे पार्टी के सच्चे सेवक है जो पार्टी निर्देश देगी वह काम करेंगे। वहीं उन्होने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को जनता ने परख लिया है, इस बार उत्तराखण्ड क्रान्ति दल पर लोगो का विश्वास है। जनता इस बार उत्तराखण्ड क्रान्ति दल को 70 में से 65 सीट में जीत मिलेगी।
अपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में मोहन काला निर्दलिय चुनाव के मैदान पर उतरे थे जिसमें वह तीसरे स्थान में रहे। इस बार मोहन काला की आम आदमी में जाने की अटकले लगाई जा रही थी लेकिन वह अन्तिम समय पर उत्तराखण्ड क्रान्ति दल मे सामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!