वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, तृप्ती भट्ट, द्वारा नरेन्द्रनगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नरेन्द्रनगर के सीएलजी मेम्बर, व्यापार संघ के पदाधिकारियों, समाज सेवको एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ थाना नरेंद्रनगर मे जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन सम्वाद मे नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र बीर सिंह द्वारा पालिका के सहयोग से 5 स्थानो पर CCTV कमरे लगाये जाने, पालिका के सहयोग से पार्किंग विकसित किसे जाने मे पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही युवाओ मे बन रही नशे की प्रवृति के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने, ग्रामीण क्षेत्रों मे भी पुलिस गस्त लगाये जाने तथा शहर मे छुटपुट लग रहे जाम के विषय मे SSP को अवगत कराया गया।
SSP श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा जन सम्वाद कार्यक्रम मे उठायी गयी समस्याओं पर गम्भीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ओर यह भी बताया कि जनपद मे वर्तमान मे नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमे नशे के कारोबारियो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही अवैधानिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्राप्त सूचना गुप्त रखने के लिये SSP ने अपना व्यक्तिगत नम्बर भी साझा किया ओर साथ ही जन सहयोग का आवाहन करते हुए भविष्य मे इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जनता ओर पुलिस के मध्य ओर बेहतर समन्वय स्थापित करने का आश्वासन देते हुए महिलाओ के प्रति अपराध एवं घरेलू हिंसा के अपराधो के विरूद्ध ओर अधिक संवेदनशील होने की अपील करके हुए जनता का धन्यवाद किया गया। साथ ही SSP द्वारा थाना नरेन्द्रनगर/मुनिकीरेती क्षेत्र की महिलाओ संबंधी अपराधो की निगरानी एवं काउन्सलिंग हेतु एक महिला हैल्प लाइन थाना नरेंद्रनगर मे खोली जायेगी, ताकि पीडित पक्ष (महिला) को जनपद मुख्यालय आने की समस्या का सामना न करना पडे।
SSP द्वारा समस्त उपस्थित व्यक्तियो द्वारा बतायी गयी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक लिया गया तथा अवगत कराया कि महिलाओ/बच्चो की सुरक्षा, सहायता, महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही प्राथमिकता की श्रेणी मे रहेंगे तथा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ को प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही अपराधिक गति विधियों पर अंकुश लगाने, सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु जनता से सहयोग देने एवं वर्तमान समय में कोविड -19 संक्रमण के दृष्टिगत जन जागरूक अभियान चलाने पर जोर देते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी ।
संवाद मे उपस्थित व्यक्तियो द्वारा दिये गये सुझावो पर शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया,
इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाना नरेन्द्रनगर का भौतिक निरीक्षण किया, जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर /थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने पर मौजूद अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओ के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर श्री प्रमोद कुमार शाह, प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष उपाध्याय व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।