प्रदेश 1005 नए कोरोना संक्रमित मिले, 20 की मौत

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में बुद्धवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का नया रिकॉर्ड देखने को मिला। पहली बार प्रदेश में 24 घंटे में 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं, 1005 और लोग संक्रमित मिले हैं, सात दिन के बाद नए मरीजों का आंकड़ा एक हजार से अधिक पहुंचा है। प्रदेश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा 49 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में तीन, हिमालयन हॉस्पिटल में तीन, सेना अस्पताल देहरादून में तीन, मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में पांच और मेडीसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर में तीन, बेस अस्पताल श्रीनगर में दो संक्रमितों की मौत हुई है। अब मरने वालों की संख्या 611 हो गई है।
बुधवार को 8811 सैंपल निगेटिव मिले हैं। जबकि 976 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 336, हरिद्वार में 133, नैनीताल में 112, पौड़ी में 65, चमोली में 61, टिहरी में 59, ऊधमसिंह नगर में 58, चंपावत में 54, उत्तरकाशी में 41, बागेश्वर में 26, पिथौरागढ़ में 24, अल्मोड़ा में 20, रुद्रप्रयाग जिले में 16 मरीज मिले हैं। अब तक मिले 49 हजार मरीजों में से 39035 ठीक हो चुके हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 9111 है। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को जिले में 12 कोविड रोगी मिले हैं। इस बीच, डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।  बुधवार को पिथौरागढ़ में आरटीपीसीआर से छह, एंटीजन से दो और ट्रूनेट जांच में पांच कोरोना संक्रमित मिले। जिले में अब तक कोविड के 960 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 808 रोगी स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं, जबकि तीन की मौत हुई है। डीएम के कोविड पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है। कोषागार और डीएम कार्यालय दो दिन के लिए बंद रहेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!