देहरादून। देहरादून के ट्रांसपोट नगर स्थित एमडीडीए कार्यालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चैहान से मुलाकात की। विधायक जोशी ने कहा कि मसूरी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने को भी कहा।
विधायक जोशी ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मसूरी में सभी निम्न वर्ग आय के लोगों को आवास उपलब्ध कराये जाने के लिए इस आवास योजना पर कार्य किया जाना नितान्त आवश्यक है। मसूरी में अधिसूचित वन भूमि होने के कारण आवास योजना के गठन में दिक्कत हो रही थी किन्तु मसूरी के आसपास कई स्थानों पर नगर पालिका परिषद मसूरी के पास ऐसी भूमि भी है, जहां पर अधिसूचित वन क्षेत्र नहीं है। ऐसे स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण कर निम्न वर्ग आय के लोगों को आवास निर्माण कर आवंटित किये जा सकते हैं। उन्होनें बताया कि प्राधिकरण द्वारा मसूरी के झूलाघर में निर्मित व्यवसायिक दुकानों को वर्तमान समय तक आंवटन नहीं होने से यह अनुपयोगी साबित हो रही है। पूर्ण रुप से निर्मित इन दुकानों को आवंटित किया जाना अति आवश्यक है। साथ ही, टाउन हाॅल का निर्माण कार्य पिछले लम्बे समय से चल रहा है। टाउन हाॅल के निर्माण कार्य को गति प्रदान किये जाने की आवश्यकता है। विधायक जोशी ने वन टाइम सेंटलमेंट सहित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने के लिए भी अधिकारियों से कहा। उन्होंने राजपुर पार्क में सौन्दर्यीकरण के कार्य को भी तत्काल प्रारम्भ करवाने को कहा। इस अवसर पर ईई श्याम मोहन शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, अनुज कौशल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, मंयक जोशी उपस्थित रहे।