हरिद्वार। भगवानपुर के ग्राम किशनपुर के पास होमटेल होटल में ठहरे यमन देश के नागरिक के कोरोना संक्रमित पाए जाने से शहर के साथ ही जिले में हड़कंप मच गया। डीएम के आदेश पर देर रात होटल पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल के समस्त स्टाफ का सैंपल लिए। साथ ही होटल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार विदेशी नागरिक का सैंपल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा जाएगा।
शनिवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिली थी कि भगवानपुर के किशनपुर समीप स्थित होमटेल होटल में एक यमन का नागरिक ठहरा हुआ है। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजकर युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। देर शाम सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तुरंत मामले की जानकारी जिला अधिकारी को दी। इसके बाद जिलाधिकारी ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल में भेज कर वहां के समस्त स्टाफ के सैंपल लेने के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुसार भगवानपुर सीएससी प्रभारी विक्रांत सिरोही टीम के साथ होटल पहुंचे। बताया कि होटल में करीब 62 लोगों का स्टाफ है। सबके सैंपल किए जा रहे हैं। सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। बताया कि जो यमन नागरिक यहां ठहरा हुआ है, उसको क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही युवा का सैंपल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा जाएगा। वही एसडीएम ब्रिजेश कुमार तिवारी ने बताया कि युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद डीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के सैंपल ले लिए हैं। साथ ही होटल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, एसआई विपिन कुमार, त्रिभवन सिंह, सचिन कुमार आदि मोजूद रहे हैं।