हरिद्वार। कार के टै्रक्टर ट्राली में टकरा जाने से जहंा एक छात्र की मौत हो गयी। वहीं तीन अन्य छात्र गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहंा घायल छात्रों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात गुरुकुल कांगड़ी विश्वविघालय में बीएएमएस चतुर्थ वर्ष के छात्र हिमांशु मेहर निवासी लामाचैड़ हल्द्वानी, दिग्विजय सिंह निवासी बड़कोट उत्तरकाशी, सुधांशु कुमार निवासी ग्राम विजय नगला, नूरपुर बिजनौर और कुलदीप कुमार निवासी नयाली काशीपुर, जिला सहारनपुर से कार द्वारा बहादराबाद की तरफ से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह लोग ज्वालापुर क्षेत्र में हरिलोक तिराहे के पास पहुंचे तो उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और फिर एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस दौरान कार का आधा हिस्सा ट्राली के नीचे घुस गया। चीख-पुकार सुनकर राहगीर रुक गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर से छात्रों को बाहर निकाला। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हिमांशु मेहर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन छात्र घायल है। घटना के समय छात्र नशे में थे। जिसमें दिग्विजय सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।