चलते – चलते सड़क पर मौत का ऐसा झपटा – जिंदा जलने लगा युवक – देखने वालों की कांप गयी रूह

Share Now

राह चलते ऊपर से आयी मौत

कहते जन्म लेने के साथ ही मौत का दिन तय हो जाता है पर सड़क चलते ऐसे मौत झपट लेगी किसी ने सोचा नहीं था – 11 हजार की वोल्टेज की करंट की चपेट मे आने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गयी | सड़क पर गिरते ही बिजली के करंट से आग की लपटो ने युवक को अपनी चपेट मे ले लिया और सड़क पर ही व्यक्ति जलता रहा इस बीच लोग बिजली विभाग को फोन कर लाइन मे करंट बंद करने की कोशिस करते रहे इस बीच यूयक पूरी तरह सड़क पर जलता रहा

हल्द्वानी

हल्द्वानी में राह चलते उस वक्त लोगों में हड़कंप मच गया जब अचानक बिजली की 11 हजार वोल्टेज की लाइन टूटकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान बगल से गुजर रहे साइकिल सवार को विधुत लाइन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुआ यह हादसा इतना भयंकर था कि आसपास देखने वालों की रूह कांप गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक दमुआढुंगा का रहने वाला है जिसका नाम कमल रावत है और वह एक निजी नर्सिंग होम में काम करता है आज सुबह ड्यूटी जाते समय साइकिल से वॉकवे मॉल की तरफ से हल्द्वानी की ओर आ रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने विद्युत लाइन बंद कराकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

अमित श्रीवास्तव, एसपी सिटी हल्द्वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!