सूचना केंद्र से निकली नौकरी की राह:#मेरुरैबार

Share Now

सूचना केंद्र का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए।

डीएम की पहल पर पहली बार सुरु हुई व्यवस्था।

गिरीश गैरोला।
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट स्थित गंगोत्री भवन के अंदर सूचना विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले सूचना केंद्र का उपयोग अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी उठा सकेंगे। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की पहल पर जिला योजना मद से मिली धनराशि में आईएएस, पीसीएस, बैंक, पुलिस, समूह ग, एनडीए, आदि अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को लेटेस्ट किताबे पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेंगी।
अपर जिला सूचना अधिकारी श्री बिष्ट ने इसके लिए किताबो की पहली खेप मंगवा ली है जिसका उद्घाटन खुद डीएम आशीष चौहान सोमवार को करने जा रहे है। 25 लोगो की बैठने की सुविधा वाले सूचना केंद्र का उपयोग अब नौकरी की तलास कर रहे बेरोजगार नौजवान भी कर सकेंगे।
डीएम आशीष चौहान ने बताया कि पहली बार जिले में इस तरह का प्रयोग किया गया है। छात्रों को पढ़ने के लिए स्थान के साथ पुस्तके भी मिल सकेंगी। इसके  अलावा छात्रों को कैरियर के लिए कॉन्सलिंग की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि हर छात्र को पता चल सके कि वो जिंदगी में किस फील्ड में आगे बढ़ सकता है और कौन सा  करियर उसके माफिक बैठता है।
error: Content is protected !!