हिंसा से पीड़ित महिलाओ की सखी पुलिस :वन स्टॉप सेंटर, एक ही स्थान पर अस्थाई आश्रय, पुलिस डेस्क, कानूनी सहायता,चिकित्सा एवं काउन्सलिंग की सुविधा

Share Now

भारत सरकार महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से वर्ष 2015 में से पूरे देश में वन स्टॉप सखी योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित बालिकाओं अथवा महिलाओं को एक ही मंच पर आश्रय लीगल व अन्य मदद एक साथ देने के उद्देश्य से सेंटर स्थापित किया गया है

उत्तरकाशी जिले में जिलाधिकारी के निर्देशन में विकास भवन के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर स्थापित किया गया है जिसमें 14 स्टाफ को नियुक्त किया गया है इनमें केंद्रीय प्रशासक के रूप में पमिता पैन्यूली काम कर रहे हैं उन्होंने बताया की 14 अक्टूबर 2019 से उत्तरकाशी जिले में वन स्टॉप सखी कार्यालय स्थापित हुआ था जिसमें अब तक 30 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें ज्यादातर का निपटारा किया जा चुका है।

गिरीश गैरोला

सखी सेंटर में हिंसा से पीड़ित महिला को आश्रय के साथ कानूनी और स्वास्थ्य संबंधी मदद भी दी जाती है, ये सेंटर 24 घंटे काम करता है कोई भी पीड़ित महिला 01374223022 फोन नंबर डायल कर यहां से मदद ले सकती है, सेंटर में हर समय कोई न कोई व्यक्ति मदद के लिए तैयार मिलेगा।

पुलिस आफिस उत्तरकाशी में अपराध गोष्टी के उपरान्त वन स्टॉप सेन्टर(सखी) उत्तरकाशी से आई टीम द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों को वन स्टाप सेन्टर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियाँ दी गई टीम द्वारा बताया गया कि वन स्टाप सेन्टर सभी प्रकार के हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थाई आश्रय, पुलिस डेस्क,विधि सहायता,चिकित्सा एवं काउन्सलिंग की सुविधा हेतु संचालित किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान करना है, पीड़ित महिला एवं बालिका को तत्काल आपातकालीन व गैर आपातकालीन सुविधायें(चिकित्सा,विधिक,मनोवैज्ञानिक आदि) परामर्श देना है । इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपने-अपने स्तर पर लोगों को वन स्टाप सेन्टर के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की मासिक क्राइम बैठक में वन स्टॉप सखी सेंटर में पुलिस की तरफ से नियुक्त उप निरीक्षक गीता देवी ने अभी तक किये गए कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

         

error: Content is protected !!