देहरादून। उत्तराखंड के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अनुशासन समिति के अध्यक्ष रहे सुरेंद्र कुकरेती को दल संरक्षक नियुक्त किया है। श्री कुकरेती का केंद्रीय कार्यालय में जबरदस्त स्वागत और अभिनंदन समारोह किया गया। इस अवसर पर काशी सिंह ऐरी ने कहा कि सुरेंद्र कुकरेती का एवं उनके परिवार उत्तराखंड आंदोलन में जो कुर्बानी दी है वह साधारण व्यक्ति नहीं दे सकते।
श्री कुकरेती को संरक्षक बनाने से दल को बहुत लाभ प्राप्त होगा। दल के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं और चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए श्री कुकरेती को दल के संरक्षक बनाया गया है। राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की नीतियों से खफा हो गई है वह महिला सुरक्षा नहीं कर पा रही हैं। शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए हम सब लोगों को एकजुट होकर राष्ट्रीय पार्टियों का मुकाबला करना होगा। नवनियुक्त संरक्षक माननीय कुकरेती जी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा परिवार और मैं राज्य के आंदोलन से लेकर अब तक राज्य के हितों के लिए संघर्ष करते रहे हैं लेकिन अब राज्य को बचाने की चुनौती हमारे सामने आ खड़ी हुई है। राज्य बनाने को लेकर इतना भ्रम नहीं था जितना अब इस को बचाने में भ्रम पैदा हो गया है। हमारे लोग हाशिए पर हैं और बाहरी ताकतों का प्रदेश में कब्जा हो गया है उसको हमें अपने मूल निवासियों को वापस करने की चुनौती है। मैं यह चुनौती शिकार करता हूं और भविष्य में उत्तराखंड को बचाने के लिए उत्तराखंड के लोगों से संवाद कर दल के संगठन को मजबूत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजय बौड़ाई ने किया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में हुए सम्मान समारोह में दल के अध्यक्ष के साथ दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ी कार्यकारी अध्यक्ष डीडी जोशी वरिष्ठ नेता लतापथ हुसैन जय प्रकाश उपाध्याय प्रमिला रावत, शकुंतला रावत,राजेंद्र बिष्ट गणेश काला के एल शाह दीपक रावत किरण रावत टीकम सिंह राठौर,विकास भट्ट जितेंद्र कुमार विजय रमोलाआदि मौजूद रहे।