शनिवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाडी के पास लाटा बाजार में खडे़ वाहन के उपर एक पेड़ गिर गया जिसके चलते वाहन को भारी नुकसान हुआ।

वाहन संख्या uk 10 TA0 697 वाहन मालिक श्री अतुल पंवार का है। सुचना मिलने पर तत्काल SDRF , टीम के साथ ,राजेश रावत अन्ना मौके पर पहुँचे और उक्त पेड़ को कटर काटकर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू किया गया