मेरे कार्यक्रम मे 12 हजार लोग थे – थाने मे तहरीर नहीं, हिम्मत है तो इतना बड़ा कार्यक्रम करके दिखाओ – विधान सभा अध्यक्ष ने ताल ठोकते हुए कहा कि विपक्ष महामारी मे लोगो की मदद करने के बजाय लाशों की राजनीति कर रहा है|
बदलते दौर मे खबरों की सुर्ख़ियो मे रहने के राजनैतिक तौर तरीके भी बादल रहे है | ऋषिकेश की राजनीति मे तीन बार विधायक रहने वाले प्रेमचंद अग्रवाल इस बार विधान सभा अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान है | ऐसे मे नेपाली टोल प्लाज़ा निरस्तीकरण मामले मे विधान सभा अध्यक्ष को घेरने के बाद अब उन पर गैर इरादतन हत्या के मामले की तहरीर ऋषिकेश थाने मे दी गयी है |

दरअसल 6 अप्रैल को विधान सभा अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम मे हजारो लोगो को बुलाया था इस दौरान मास्क नहीं पहनने और सोसल डिस्टेन्स का पालन नहीं करने पर महामारी के दौरान हुई मौतों के लिए स्थानीय विधायक को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ मामला पंकीकृत करने की मांग को लेकर विपक्षी थाने जा पहुचे | कोंग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री शूरवीर सजवान ने ज्ञापन के साथ तहरीर थानेदार को सौंपी |
जबाब मे विधान सभा अध्यक्ष ने कोरोना महामारी मे जनता के हित मे आगे नहीं आने और लाशों की राजनीति करने का आरोप बिपक्षी दलो पर लगाया | उन्होने कहा कि उनके ओएसडी के पिता के निधन के दिन जब पूरा परिवार दुखी था उस दिन मानवीय संवेदना को तार – तार कर ये लोग उनके कैंप कार्यालय का घेराव कर रहे थे | उन्होने कहा कि बिपक्ष मे हतासा और निरासा का कैसा महोल है इस बात से समझा जा सकता है कि तथाकथित सर्वदलीय मंच के लोग पूरे विधान सभा मे घूमने के बाद भी विरोध के लिए 60 लोगो को ही एकत्र कर सके ?
अध्यक्ष विधायन सभा प्रेम चंद अग्रवाल ने ताल ठोक कर कहा मेरे कार्यक्रम मे 12 हजार लोग एकत्र हुए थे| विपक्ष मे अगर हिम्मत है तो थाने मे तहरीर देने की बजाय ऐसा बड़ा कार्यक्रम करके दिखाये |
अमित कण्डियाल, ऋषिकेश
विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही तीर्थनगरी ऋषिकेश में चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है । तीन बार लगातार ऋषिकेश विधानसभा से विधायक रहने वाले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है। इस बार कांग्रेसियों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया है। साथ ही ऋषिकेश कोतवाली में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ गैर – इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी है |
जयेन्द्र रमोला ( कांग्रेसी नेता )
प्रेमचंद्र अग्रवाल ( विधानसभा अध्यक्ष , उत्तराखंड )