देहरादून। जिले में लॉक डाउन के दौरान प्रशासन की ओर से बनाए गए राहत शिविरों में परिजनों संग ठहरे बच्चों को हर रोज दो घंटे पढ़ाई कराई जाएगी। शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उनके परिजनों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है। आदेश को शिक्षकों को गंभीरता से लेने की हिदायत दी गई है।
अग्रवाल धर्मशाला में 17 से 20 अप्रैल को राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अबरार अहमद, 21 से 24 अप्रैल राजकीय प्राथमिक विद्यालय सहारनपुर रोड की शिक्षिका मंजू पाण्डे, 25 से 29 अप्रैल राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्खीबाग के शिक्षक नफीस अहमद, 30 अप्रैल से 3 तीन मई तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटेलनगर के शिक्षक दामोदर ध्यानी की ड्यूटी लगी है। मंडी समिति केशरवाला, रायपुर में 17 से 20 अप्रैल राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशरवाला की शिक्षक मीनाक्षी थपलियाल, 21 से 24 अप्रैल राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशरवाला की शिक्षक दिव्या शर्मा, 25 से 29 अप्रैल राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिमली के शिक्षक विपिन धीमान, 30 अप्रैल से तीन मई तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिमली के शिक्षक राशिद अली, त्रिशला जैन धर्मशाला विकासनगर में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमनपुर की शिक्षक हेमलता ठाकुर, 21 से 24 अप्रैल तक प्राथमिक विद्यालय जमनपुर की शिक्षक वानिता शर्मा, 25 अप्रैल से 29 अप्रैल प्राथमिक विद्यालय सेलाकुई की शिक्षक रश्मि मल्ल, 30 अप्रैल से तीन मई तक प्राथमिक विद्यालय सेलाकुई की शिक्षक सीमा जैन की ड्यूटी लगाई गई है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिमली में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिमली के शिक्षक विपिन धीमान, 21 से 24 अप्रैल राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिमली के शिक्षक राशिद अली, 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक अपर पीएस सेलाकुई के शिक्षक सुंदर पाल, 30 अप्रैल से तीन मई तक अपर पावि भूडपुर के शिक्षक अरुण की ड्यूटी लगी है।