जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल की मासिक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पार्टी पदाधिकारियों को 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होने के लिए अभी से अपने-अपने बूथों को मजबूत करने का आह्वान किया। साथ ही कहा भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता में आती है और उन्हें जन सरोकारों से कोई मतलब नहीं है । आज देश का किसान सड़कों पर मर रहा है लेकिन भाजपा तमाशा देख रही है
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आज प्रदेश का जनमानस अपने आपको ठग हुआ था महसूस कर रहा है नौजवान बेरोजगार है रोजगार गारंटी में मजदूरों की मजदूरी नहीं बढ़ाई गई है और सरकार कोरोना बीमारी की आड़ में भ्रष्टाचार कर रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सूरज राणा और भिलंगना विकास खंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला ने कहा की आज वक्त आ गया है जब कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा।
टिहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे नरेंद्र चंद रमोला ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है किसान सड़कों पर भूखा मर रहा है लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद में सो रखी है
उपरोक्त कार्यक्रम में सेवादल के जिला अध्यक्ष नरेश बलोदी, चंबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल , नैनबाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कवि, ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, पूर्व प्रमुख साहब सिंह सजवान, मुर्तुजा बैग ,रामभरोसे राणा प्रधान नथी सिंह राणा, जोत सिंह नेगी ,राजेश रावत ,खुशीलाल ,युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कपिल जोशी, नवीन सेमवाल, सरताज अली, विवेक गुसाईं ,शक्ति प्रसाद जोशी, दीपक चमोली ,अमित चमोली ,अनीश खान , आदिउपस्थित थे।