चम्बा – नवनिर्मित भवनों का मलबा गांव मे डालने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
टिहरी
आप नए और अच्छे घर बनाये अच्छी बात है पर बेकार मलवा पास के गाव की सीमा में डाल दे ये कहा का न्याय है | सड़क के पास लोक निर्माण विभाग ने इसी हरकत को रोकने के लिए सडक के किनारे पैरापिट भी लगवाए किन्तु बड़ी तादाद में खनन कि मिटटी रातो रात यहाँ उड़ेल दी जा रही है, जो आने वाले वर्षा काल में ग्रामीणों के लिए तबाही ला सकती है |
टिहरी जिले के चम्बा कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर गाजणा गांव के पास चम्बा शहर के नवनिर्मित भवनों का मलबा रात को गांव के पास डाले जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया है और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव मे मलबा डाला जा रहा है जिससे उनके खेत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं । उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।