टिहरी : रौलाकोट में 11 पोजिटिव – बीमारी बढ़ने पर ही टेस्ट करवा रहे ग्रामीण

Share Now

टिहरी

टिहरी के रौलाकोट गाव में 11 लोगो की  कोरोना रिपोर्ट  पॉजीटिव मिलने के बाद  टिहरी डीएम इवा श्रीवास्तव ने टिहरी जिले के सभी ग्रामीणों से अपील की है वह अपनी कोरोना सैम्पलिंग जरूर कराये, कोरोना टेस्ट की सेम्पलिंग करने के लिए 49 मोबाइल टीम बनाई गई है जैसे ही गाव के जन प्रतिनिधि य ग्रामीण कॉल कर रहे है तो तुरंत उस गाव में मोबाइल टीम भेजी जा रही है 

टिहरी जनपद में 9 विकासखंड है और   कई दूरस्थ  गांव है वहां पर कोरोना का टेस्ट करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,जिसके लिए ग्रामिणो ने कोरोना टेस्ट करने वाली टीम को  गाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजने की मांग की है  जहां पर सभी ग्रामिणो का टेस्ट किया जा सके, क्योंकि गाव गाव में लोग खांसी बुखार सरदर्द आदि बीमारी से परेशान है और ग्रामीण कोरोना के डर के कारण टेस्ट करवाने के लिए जिला अस्पताल में नही आ रहे है ओर न टेस्ट करवा रहे है |

 टिहरी जिले के गांव गाव में फैल रहे कोरोना को लेकर टिहरी जिला अधिकारी इवा श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह अपने टेस्टिंग करने के लिए आगे आएं ताकि सही समय पर ग्रामीणों को इलाज मिल जाए क्योंकि देखने में आया है कि कई लोग डर के मारे कोरना का टेस्ट  नहीं करवा रहे हैं कोरोना टेस्ट में अगर ग्रामीण  पॉजिटिव आते हैं तो उन्हें समय पर इलाज मिल जाएगा जिससे वह कोरोना से ठीक हो जाएंगे | अमूमन यहां देखने को मिल रहा है कि लोग डर के मारे कोरोना का टेस्ट नहीं करवा रहे हैं और बीमारी बढ़ने के बाद ही टेस्ट करवा रहे है यह ग्रामीणों  के लिए ठीक नहीं है |

 टिहरी जिले में 1800 से अधिक गांव हैं और देखने में आ रहा है कि जो भी कोरोना का टेस्ट करने मोबाइल टीम गांव में जा रही है उनसे लोग टेस्ट करवाने में घबरा रहे हैं

 गांव के लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए आगे आना चाहिए जिससे उन्हें सही समय पर इलाज मिल जाएगा साथ ही अब हम गांव में हर लोगों को दवाइयां वितरण कर रहे हैं पूरे गांव के लोग कोरोना टेस्ट  करने के लिए आगे आए,

वही सीएमओ सुमन आर्य का कहना है कि  हमने गांव गांव में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए 49 टीम बनाई है कि जहां जहां से ग्रामीणों की शिकायतें आ रही हैं उन टीमों को उन गांव में भेजा जा रहा है जिससे आसानी से लोगों को कोरोना टेस्ट किया जा सके साथ ही  मोबाइल टीम गांव गांव में जाकर  लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ दवाइयां भी वितरण कर रही है  कोरोना से जिनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है उसके लिए हमने हर ब्लाक में 5 से 6 एंबुलेंस रखी हुई हैं उन एंबुलेंस के माध्यम से उनको कोविड सेंटर बी पुरम  ओर नरेंद्र नगर में लाया जा रहा है ,  जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!