कीर्तिनगर में गरीब काश्तकार के साथ ठेकेदार के मुंसी की दबंगता
सड़क विकास का पैमाना कही जाती है | केंद्र सरकार पीएमजीएसवाई के तहत प्रत्येक गाव को सड़क से जोड़न का काम कर रही है | सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ी से कटान का मलवा डम्पिंग मे डालने कि बजाय ठेकेदार ने किसान के खेत मे दाल दिया बीते दिनो हुई वर्षा के बाद ये मलवा अब किसान के आवास के लिए भी खतरा बन गया है | पीड़ित किसान के सामने ही दबंगता दिखाते हुए ठेकेदार के मुंसी ने पहाड़ी का मलवा डालना जारी रखा | एडडीएम ने संबन्धित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है |
भगवान सिंह देवप्रयाग
जनपद टिहरी गढ़वाल विधानसभा देवप्रयाग के तहसील कीर्ति नगर ग्राम पकणिया बड़ोन में कृषि कार्य कर रहे गरीब काश्तकार परशुराम पालीवाल ठेकेदार की हनक का शिकार हो रहा है ।
तहसील कीर्तिनगर के अंतर्गत झिझिनीसैंण- कोटी -जखेड़ मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई के संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क बनाई जा रही है मोटर मार्ग बनाते हुए ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से मलबे को गरीब काश्तकारों के खेतों में फेंका जा रहा है । वही काश्तकारों के बार-बार मना करने पर भी ठेकेदार अपनी ऊंची पहुच का रौब दिखाते हुए नियम कानून को ताक पर रखकर किसान के सामने ही धड़ल्ले से मलवा खेतों कि तरफ फेंक रहा है । बीती रात मलबे के कारण काश्तकार परशुराम पालीवाल के खेतों में सारा मलवा आ गया जिससे काश्तकार के कई खेत खराब हो गए और फसल बर्बाद हो गयी और किसान के आवासीय भवन को भी मलबे के कारण खतरा बना हुआ है ।
पीड़ित किसान ने बताया कि खेत खराब होने से उसके पारिवार के भरण पोषण पर संकट पैदा हो गया है ।
क्या बोले एसडीएम
उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह का कहना है कि मामला अभी संज्ञान में आया है जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी व विभाग को निर्देशित किया गया है| वही राजस्व टीम को भी मौके पर जांच के लिए भेजा है । मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।