टिहरी : अस्पताल में डीएम का औचिक निरिक्षण से मचा हडकंप नौकरी बचाने की जुगत में कर्मचारी

Share Now

टिहरी गढ़वाल : मोटा वेतन लेकर अपनी हिस्से कि जिम्मेदारी नहीं निभाने वालो के लिए टिहरी डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव खौफ बनकर प्रकट हुई है | डीएम  के दौरे में कई कर्मचारी मौके से नदारद मिले तो कुछ ने पंजिका में अपनी उपस्थिति ही दर्ज नहीं करायी थी | अस्पताल में आने वाले बीमार और उनके परिजनों के भरोसे को तोड़ने वाले कर्मचारियों को डीएम ने स्पस्टीकरण  के साथ अपने कार्यालय  में तलब किया है |

 जिलाधिकारी ने  टिहरी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में पसरी गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए चिकित्सालय को व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए है।  जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पाया कि कुछ डाक्टर और फार्मासिस्ट   उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद नदारद थे | जबकि कुछ लोगो की  पंकिका में उपस्तिथि दर्ज नहीं थी|  जिलाधिकारी द्वारा कर्मियों  की उपस्थिति के बारे में पूछे जाने किसी भी कार्मिक द्वारा संतोषजनक जवाब नही दिया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने मौके पर अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने ओपीडी, प्रसव कक्ष, महिला/पुरुष वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष के वेटिंग रूम में रखी भारतोलन मशीन भी खराब स्थिति में पाई गई। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सधिकारी को समस्त सूचनाओं सहित मुख्यालय स्थित कार्यालय में उपस्थित होने को निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!