टिहरी गढ़वाल : गैस दो गुणी – कैरोसीन तेल पर सबसिडी समाप्त – लकड़ी जलाने को मजबूर आम कांग्रेसी

Share Now

सरकारी ऑडिट बताता है कि हर छठे लाभार्थी ने गैस सिलेंडर लेने के बाद एक बार भी दोबारा सिलेंडर नहीं भरवाया, जो इस योजना की विफलता का जीता-जागता उदाहरण है। पूरे प्रदेश मे विपक्ष महंगाई के मुद्दे पर सरकार को सड़क पर घेरने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है | टिहरी जिले मे कांग्रेस जनों द्वारा बादशाहीथौल चंबा में भी बढ़ती हुई महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शांति प्रसाद भट्ट एवं शहर कांग्रेस कमेटी, नई टिहरी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा  कि आज रसोई गैस की किमत 890 रु प्रति सिलेंडर है  जो कांग्रेस की सरकार में 400 रु का हुआ करता था। नाम उसका उज्जवला नहीं था मगर लोगों के घरों में गैस के सस्ते दामों  की रोशनी जगमगा रही थी । आज आमजन भारी भरकम कीमत नहीं चुका सकते और ज्यादातर लोग फिर से लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं । लकड़ी के चूल्हों पर इसलिए कि कैरोसिन की पूरी सब्सिडी भी मोदी जी ने 1 अप्रैल 2021 से समाप्त कर दी और उसके दाम दो गुना से अधिक बढ़ा दिए।

चंबा नगर पालिका की अध्यक्ष सुमन रमोला एवं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दर्शनी रावत ने कहा कि रसोई गैस की कीमतें इतनी ज्यादा हो गई हैं कि गरीब व्यक्ति तो दूर, आम परिवार भी वो कीमतें अदा करने में सक्षम नहीं हैं।

सरकारी ऑडिट बताता है कि हर छठे लाभार्थी ने गैस सिलेंडर लेने के बाद एक बार भी दोबारा सिलेंडर नहीं भरवाया, जो इस योजना की विफलता का जीता-जागता उदाहरण है।

ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल एवं शहर अध्यक्ष चम्बा राजेश्वर बडोनी ने कहा कि पिछले 9 महीनों में सरकार ने रसोई गैस की कीमतों को 240 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है, एलपीजी सब्सिडी को एक तरह से बिल्कुल समाप्त कर दिया है, जिसके कारण रसोई गैस 850 रुपए से 890 रुपए के बीच पहुंच गई है। लोग कोरोना की मार से अभी भी पीड़ित हैं, अर्थ व्यवस्था नकारात्मक है, गरीब लोग ज्यादा गरीब हो गए लेकिन इसके बावजूद इस घमंडी सरकार ने देश के गरीबों, मध्यमवर्गीय और गैर आयकरदाताओं और उज्जवला योजना लाभार्थियों को भी महंगाई से कोई राहत नहीं दी।

सभासद शक्ति जोशी एवम  सोहनवीर सजवान  ने कहा कि यूपीए की सरकार में एलपीजी का अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 2012-2013 और 2013-2014 में 885.2 और 880.5 यूएस डॉलर था, लेकिन यूपीए की सरकार महंगे भाव से एलपीजी को खरीदकर आम जनता को भारी सब्सिडी देकर केवल 399- 414 रुपए प्रति सिलिंडर के भाव में देती थी। यूपीए की सरकार अब से 40 प्रतिशत से ज्यादा महंगे अंतर्राष्ट्रीय मूल्य पर एलपीजी खरीदकर देश के ग्राहकों को आज से आधे दामों पर सब्सिडी पर देती थी। इसी प्रकार पेट्रोल और डीजल पर भी जनता पर कम टैक्स लगाने के बावजूद कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों पर अंडर रिकवरी, यानि मूल्यों से बहुत कम वसूला जाता था।

उन्होनें कहा पेट्रोलियम प्लानिंग और एनालिसिस सेल के अधिकृत आंकड़े बताते हैं कि यूपीए सरकार ने 2011-12 में कांग्रेस-यूपीए सरकार ने देश की जनता से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर 1,42,000 करोड़ रुपए की राहत दी, जो 2012-13 में 1,64,387 करोड़ रुपए और 2013-14 में 1,47,025 करोड़ रुपए हो गया था, जिसे यह सरकार 2016-17 में 27,301 करोड़, 2017-18 में 28,384 करोड़, 2018-19 में 43,718 करोड़ और 2019-20 में 26,482 करोड़ पर ले आई, किंतु इस वर्ष तो मोदी सरकार ने सभी सब्सिडियों के नाम पर केवल 12,995 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यदि यूपीए और भाजपा सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की अंडर रिकवरी और एक्साइज ड्यूटी वसूली को जोड़ लिया जाए, तो साफ जाहिर होता है कि यूपीए सरकार जहाँ एक तरफ कम टैक्स वसूलती थी, लेकिन पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस में जनता को ज्यादा राहत देती थी, दूसरी ओर भाजपा की सरकार ज्यादा टैक्स वसूलती है, लेकिन पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस में कोई राहत न देकर सीधी मुनाफाखोरी करती है।

पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी तथा सौरव तड़ियाल ने कहा कि आज के समय में जो सब्सिडी वाला सिलेंडर 850 रुपये का बिक रहा है, वो कांग्रेस के समय 400 रुपये के करीब था। आज एलपीजी गैस के अंतर्राष्ट्रीय दाम कांग्रेस के समय से काफी कम हैं, लेकिन रसोई गैस सिलेंडर के दाम दोगुने हैं। इसलिए हमारी स्पष्ट मांग है कि उज्जवला सहित सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों को तत्काल घटा कर कांग्रेस सरकार के स्तर पर 400 रुपए प्रति सिलेंडर किया जाए।

उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के सचिव शांति प्रसाद भट्ट ,शहर कांग्रेस नई टिहरी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, चंबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल,चंबा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद बडोनी, चम्बा नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष दर्शनी रावत, शिवि भंडारी ,रजनी भट, लक्ष्मी रावत ,नगर पालिका सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ,पूर्व प्रधान सोहन वीर सिंह सजवान, विक्रम तोपवाल, पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तरियाल ,दीपक चमोली ,सौरभ राणा, अजीत रावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!