टिहरी : युवा कांग्रेस से किशोर की उम्मीद ? अगस्त क्रांति से टिहरी ने लिया सबक ?

Share Now

लंबे समय तक अपनी टिहरी से दूर दिल्ली मे किशोर की उपासना का प्रसाद न मिलने पर वापस लौटे किशोर पूरे दमखम के साथ देहरादून मे अपनी टिहरी की दमदार प्रस्तुति का मैप पर काम कर रहे है |

सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में अगस्त क्रांति दिवस एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस जनों द्वारा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व झंडारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा  आज  9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन और वंदन करते हुए संपूर्ण देश व प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

आज के ही दिन अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की स्थापना हुई थी मैं इस अवसर पर देश व प्रदेश के उन तमाम युवा साथियों को भी बधाई देना चाहता हूं,  जिन्होंने विषम परिस्थिति में भी रहकर देश के दबे कुचले वर्ग के लोगों की मदद कर कोविड-19 बीमारी में अपनी जान की परवाह न किये बगैर लोगों की मदद की ।इस अवसर पर उन्होंने  सभी कांग्रेस जनों को कांग्रेस का ध्वज भी भेंट किया और कहा कि यह हमारी पहचान है हमें गर्व के साथ इस ध्वज को को अपने अपने घर में फहराना चाहिए।

 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजी शासन के विरुद्ध  यह अंतिम और निर्णायक जंग थी

8 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के नारे के साथ संपूर्ण स्वतंत्रता आंदोलन कारियों ने पूरे देश यह नारा गुंजायमान किया था । हम इस अवसर पर अगस्त क्रांति के सभी वीर राष्ट्र नायकों और शहीदों को प्रणाम करते हुए इस तिरंगे के नीचे यह सौगंध लेते हैं कि कभी भी भारत माता का यह तिरंगा हम झुकने नहीं देंगे । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में आज के दिन से अंग्रेजों के विरुद्ध यह अंतिम जन आंदोलन था जिसने ब्रिटिश हुकूमत के ताबूत में आखिरी कील का काम किया ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आउटरीच समिति के सदस्य शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी से लेकर और आज तक इस देश को कांग्रेस ने अपना सर्वस्व दिया है जब देश आजाद हुआ था हिंदुस्तान में तब सुई भी नहीं बनती थी आज इस देश में सुई से लेकर सब्बल तक कुदाल से लेकर कंप्यूटर तक सब कांग्रेस की देन है हम इस अवसर पर अगस्त क्रांति के महान क्रांतिकारी शहीदों को नमन और बंधन करते हैं ।

कार्यक्रम में सेवा दल के अध्यक्ष नरेश बलोदी एव आशी रावत ने सभी कांग्रेस जनों को गांधी टोपी पहना कर ध्वज वंदन कराया ।

इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव लखबीर सिंह चौहान ने मिष्ठान वितरण कर अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सभी कांग्रेस जनों को बधाई दी

उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शांति प्रसाद भट्ट ,सेवा दल के अध्यक्ष नरेश बलोदी, महिला सेवा दल के अध्यक्ष आशी रावत, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दर्शनी रावत, श्रीमती सुमन उपाध्याय ,श्रीमती ममता उनियाल ,श्रीमती अनीता रावत, श्रीमती पिंकी भंडारी रावत, चंबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल ,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लखबीर सिंह चौहान, प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह पवार, दीपक चमोली, अमित चमोली, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी अनुपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!