देहारादून – राजधानी देहरादून की विधानसभा से महज 4 किलोमीटर और क्षेत्रीय विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के आवास से दी किमी दी दूरी पर मिनी मसूरी कॉलोनी के निवासियों ने अपने प्रतिनिधि से सड़क संपर्क और मोबाइल नेटवर्क की दिक्कतों का समाधान करने की गुजारिस की |
मिनी मसूरी जन कल्याण समिति के के एन नौटियाल और गिरीश तिवारी ने बताया कि वर्तमान मे कॉलोनी मे 50 परिवार रह रहे है अन्य लोग भी यहा अपने खाली प्लाट पर घर बनाना चाहते है, किन्तु विधान सभा से लगे होने के बाद भी कॉलोनी को सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा जा सका है | सड़क पर कीचड़ से चलना मुसकिल है | घर का समान भी कंधो पर लाना पड़ता है | वरसात के चलते इसे सुरक्षित घर तक पहुचाना टेढ़ी खीर है | कोरोना के बाद स्कूल खुल रहे हैऔर ऐसे ही फिसलन वाले मार्ग पर चलना हादसो को निमंत्रित करना है | इसके अलावा इलाके मे मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं है, जिस कारण बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई पर असर आ रहा है | पूर्व सीएम ने अपनी विधान सभा के प्रतिनिधियों को भरोषा दिलाया कि वरसात के बाद जल्द ही सड़क निर्माण करवाया जाएगा |