देहरादून: मोदी सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानूनों को किसान विरोधी करार देते हुए आगामी 10 नवंबर को कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरने का मन बना लिया है साथ ही कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का किसानों के समर्थन में तब तक आंदोलन जारी रहेगा जब तक केंद्र इन काले कानूनों को वापस नहीं ले लेते वी ओ -आगामी 10 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में विशाल ट्रैक्टर रैली के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता किसान विरोधी कानूनों के विरोध में हल्ला बोलेंगे कॉन्ग्रेस क आरोप है कि मोदी व त्रिवेंद्र सरकार ने किसानों को धोखा देने का कम किया है , 2017 में विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के किसानों को आश्वस्त किया था कि अगर राज्य में डबल इंजिन की सरकार बनेगी तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा किन्तु आज पौने चार साल से उत्तराखंड के किसान पीएम के उस वादे के पूरा होने का इंतज़ार कर रहे हैं और कर्ज से परेशान किसान 72 वर्षों में पहली बार आत्महत्या के लिए मजबूर हुए हैं और त्रिवेंद्र सरकार के पौने चार साल के कार्यकाल में दर्जनों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। धस्माना ने कहा कि किसानों की दुर्दशा व गन्ना किसानों के भुगतान की लड़ाई कांग्रेस ने मजबूती से लड़ी है और अब पार्टी मोदी सरकार के द्वारा बनाये गए काले कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ खड़ी है।
–सूर्यकांत धस्माना प्रदेश उपाधयक्ष कॉन्ग्रेस