₹10 के चक्कर में युवक के साथ मारपीट थाने पहुंचा मामला ।
मामला लंबगांव स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का है जहां एक युवक जितार सिंह रागड़ में जब सेल्समैन से एक हाफ /अद्दा मांगा तो युवक ने ₹240 सेल्समैन को दिए सेल्समैन ने ₹250 की मांग की तो युवक ने कहा कि इस पर ₹240 लिखे हैं और मेरे पास ₹10 नहीं है तो सेल्समेन ने शराब देने से इंकार कर दिया बस इसी बात पर दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं के चलते सेल्समैनो ने युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी युवक जान बचाकर वहां से भाग निकला और सीधे थाने पहुंचा थाने पर युवक ने अपने साथ अंग्रेजी शराब के सेल्समैनो द्वारा मारपीट की रिपोर्ट लिखवाई जिसके बाद युवक वहां से सीएचसी चोण्ड लमगांव पहुंचा और अपना मेडिकल करवाया आज सुबह दूसरा पक्ष अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन ठीक 10:00 बजे लमगांव थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ लूटपाट व मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई ।
थाना इंचार्ज एसएन पोखरियाल ने बताया कि जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी साथी अंग्रेजी शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे जाएंगे जिससे मामला स्पष्ट हो सके ।