व्यापार सभा ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पहनाया चांदी का मुकुट

Share Now

ऋषिकेश। प्रगतिशील व्यापार सभा की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री व्यापारियों की समस्याओं से रूबरू हुए समाधान का आश्वासन दिया। नगर निगम सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में ऋषिकेश विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक चुने जाने और कैबिनेट मंत्री बनने पर प्रेमचंद अग्रवाल को चांदी से बना ताज पहनाया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि वे सदैव व्यापारी हित के लिए कार्य करते है। हरिद्वार मार्ग पर दोबारा व्यापारियों को बसाने की मांग पर अग्रवाल ने कहा कि मामला न्यायालय से जुड़ा है, समस्या के निराकरण के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा पार्किंग उनकी प्राथमिकता में रही है। इस दिशा में जल्द निजात मिलने जा रही है। दिसम्बर 2023 तक हर हाल में पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी। इससे व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या हल हो सकेगी। नगर के बीच में बने कूड़े के ढेर से निजात मिलने जा रही है। 33 करोड़ रुपये ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए उनके वित्त मंत्री बनने के बाद स्वीकृत किया गया है। कहा कि गंगा की जलधारा तट तक आएगी। इस मौके पर पूर्व दर्जाधारी संदीप गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, मंडलाध्यक्ष दिनेश सती, प्रगतिशील व्यापार सभा अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज, व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्र, रायवाला प्रधान सागर गिरी, पूर्व जिपंस देवेंद्र नेगी, नामित पार्षद प्रदीप कोहली, सीमा रानी, हरीश आनंद, दिनेश पायल, विजयपाल सिंह रावत, हर्षित गुप्ता, शरद तायल, संदीप खुराना, रमेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!