उत्तरकाशी –
हर बरसात गाह्रो मे भरने वाले बरसाती पानी से परेसान उत्तरकाशी के कालेश्वर मंदिर इलाके के निवासियों ने बड़ी उम्मीद से जिले के नए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से भेंट कर इसका स्थायी समाधान निकालने की मांग की | इससे पूर्व इलाके के लोग बीजेपी और काँग्रेस दोनों दलो की सरकार को भी अपना दुखड़ा सुना चुकी है पर पीड़ितो के साथ मिलकर रोने के अलावा सरकारो ने अब तक कुछ नहीं किया | पिछले डीएम के कार्यकाल मे सिंचाई विभाग को बजट भी दिया गया किन्तु नालियो पर कब्जा जमाये लोगो के बीच काम करने की विभाग हिम्मत ही नहीं जुटा पाया और विभाग ने करोड़ो का बजट वापस लौटा दिया | नगर पालिका अध्यक्ष बड़ाहाट रमेश सेमवाल ने बताया कि उस समय भी बजट वापस किए जाने बजाय नगर पालिका को दिये जाने कि मांग कि थी अगर बजट पालिका को दिया गया होता तो अब तक समस्या का समाधान हो चुका होता | उन्होने कहा कि एनआईएम से लेकर नया गावों से पानी के एक ही स्थान से आगे बढ़ने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो रही है | ऊपरी इलाके से बहने वाले बरसाती पानी को अलग अलग हिस्सो मे बाँट कर इसके प्रवाह को कम किया जा सकता है , फिलहाल डीएम के दौरे के बाद तीन दिन बाद विभाग एक प्लान प्रस्तुत करेगा कि आखिर इस पर काम किस तरीके से होना है |
जोशियाड़ा कालेश्वर कालोनी में पिछले दिनों तेज बारिश से नालियों के जरिए बरसाती पानी लोगो के घरो में आ जाने से बीते दिन कालेश्वर कॉलोनी के लोग बरसाती पानी से निजात पाने के लिए जिलाधिकारी से मिलने जिला कार्यालय आएं थे। इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने आज कालेश्वर मार्ग का नगर पालिका, सिंचाई व राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कालेश्वर मार्ग का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल निजात के लिए तेज बारिश से जो गूल व नहर में पत्थर मिट्टी आयी है उसे खच्चर व मजदूर लगाकर साफ कराना सुनिश्चित करें। साथ ही ग्रामीणों को बरसाती पानी से निजात दिलाने के लिए 3 दिन के भीतर सुनियोजित प्लान बनाने के निर्देश दिए। इस हेतु पूरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से फ़ोटो व वीडियो ग्राफी कराना सुनिश्चित करें ताकि नाली निर्माण हेतु बेहतर प्लान बनाकर ग्रामीणों की समस्याओं का हल किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हयात सिंह रौतेला भी मौजूद थे।