गोबिंद गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी के मुख्य चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन

Share Now

पंन्तनगर

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं को विकास विरोधी बताते हुए कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया ।
यहां अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महेंद्र पाल बाल्मीकि के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोबिंद गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी के मुख्य चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया।
इस मौके पर महेंद्र पाल बाल्मीकि ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला के प्रयासों से पन्तनगर क्षेत्र में ग्रानफील्ड एयरपोर्ट बनने जा रहा है जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार ही नही पर्यटन व प्रदेश सरकार सरकार की आय में भी वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ही विकास विरोधी रही है कांग्रेस के नेताओं का एयरपोर्ट योजना का विरोध करना यह साबित करता है कि इनकी सोच हमेशा से विकास विरोधी रही है।
उन्होंने कहा कि कुमाऊं मडंल के लिए पन्तनगर एयरपोर्ट का निमार्ण बहुत महत्वपूर्ण है राज्य के विकास में इसकी अहम भूमिका तो है ही,सामरिक दृष्टि से भी यह बेहद महत्वूपर्ण है उन्होंने कहा कि पन्तनगर उत्तर प्रदेश से नजदीक हैं जिसे उत्तराखंड आने जाने वाले लोगों को एयरपोर्ट जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में एयर कनेक्टिविटी के लिहाज से कुछ नहीं किया भाजपा सरकार ने आते ही सबसे पहले उत्तराखंड राज्य के छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम तेजी से किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस और कांगेस के आला नेता विरोध कर रहे हैं,उससे साफ हो गया है कि कांग्रेस के पास अब मुद्दे नहीं बचे हैं कांग्रेस असमंजस की स्थिति में है कि क्या करें इसके चलते ही कांग्रेस विकास के कार्यों का भी विरोध करने लगी है।
उन्होंने कहा कि जब विकास कार्य होते हैं तो विपक्ष हल्ला करता है ।
उन्होंने अपील कि कोई भी व्यक्ति कांग्रेस के बरगलाने में न आएँ उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसा दल हैं, जिनको केवल चर्चा में बने रहना है कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ रहे हैं कांग्रेस पार्टी का विकास से कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं क्षेत्रीय विधायक का आभार भी व्यक्त किया।

महेंद्र पाल अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष भाजपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!