रुड़की
हरिद्वार मे अपने विधायकों के हर रोज के झगड़े से जिल्लत झेल रही बीजेपी को कुछ राहत मिलती इससे पहले ही विधायक और मेयर का नया झगड़ा सुरू हो गया है | पूर्व मे विधायक देश राज कर्ण वाल और विधायक प्रणव चैंपियन का झगड़ा देर तक लोगो का मनोरंजन करता रहा था अब निर्माण कार्य के शिलान्यास को लेकर एक ही दल के विधायक और मेयर आमने सामने खड़े हो गए है | रुड़की के मेयर ने पार्षद और विधायक कि पत्नी कि मौजूदगी मे विधायक द्वारा प्रस्तावित सीएम घोषणा के कार्य का शिलान्यास करवा दिया |
मामला कृष्णा नगर में एक पार्क और सड़क के उद्धघाटन करने लेकर है | मेयर ने एक कार्यक्रम मे बिना विधायक को सूचित किए इसका फीता काटकर उदघाटन कर दिया | जानकारी मिलते ही विधायक झबरेड़ा देश राज कर्णवाल आग बबूला हो गए और धड़ _ धड़ाते हुए निगम कार्यालय पहुचे और सहायक नगर अधिकारी चंद्रकांत भट्ट को जमकर फटकार लगाईं | विधायक ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर ही मुख्यमंत्री ने इसकि घोषणा कि थी उस वक्त मेयर अपने पद पर ही नहीं थे | उन्होने दलील दी कि उसके द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्य का उदघाटन उनकी जानकारी के बिना कैसे कर दिया गया ? नगर निगम ने भी अपनी जान छुटाने के लिए विधायक को लिखित मे बताया कि यह कार्यक्रम नगर निगम का था ही नहीं | बताया गया कि पार्षद के कहने पर यह कार्यक्रम हुआ है | मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा का कहना है की जो उद्धघाटन का कार्यक्रम हुआ है वो नगर निगम का कार्यक्रम नहीं था। विधायक जी के प्रस्ताव पर ही यह कार्य हो रहे है इसीलिए शिलान्यास का कार्यक्रम विधायक जी के द्वारा ही कराया जायेगा।
वही मेयर गौरव गोयल ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्य मंत्री घोषणा के सभी टेंडर नगर निगम द्वारा कराये गए थे और निर्माण कार्यो का शिलान्यास उनके द्वारा हो चूका है दुबारा शिलान्यास का कोई औचित्य नहीं बैठता है उन्होने विधायक कि दलील और उनके ज्ञान को लेकर जमकर तंज़ कसे है | गौरतलब है कि विधायक और मेयर दोनों बीजेपी से जुड़े है ऐसे मे दोनों के बीच इस तरह पर्दे के पीछे तू तू मै मै एक नए राजनैतिक मनोरंजन को जन्म दे रही है
नुपुर वर्मा (मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम रूड़की)
गौरव गोयल (मेयर नगर निगम रुड़की)
देशराज कर्णवाल (विधायक झबरेड़ा)