शर्म नहीं आती विधायक को, ऐसा क्यों बोले ग्रामीण!

Share Now

देहरादून/ जोगीवाला क्षेत्र मे सड़कों की बुरी हालत पर पर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में जोगीवाला के ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का विरोध जताया। कहा की यहाँ के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल सड़कों की हालत नहीं सुधार पा रहे लेकिन होर्डिंग्स लगाकर विकास का खूब ढोल पीट रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा की जनप्रतिनिधियों को अपने झूठे वादों पर शर्म आनी चाहिए। सकों की हालत जल्द नहीं सुधरने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक जहां एक ओर चौदह साल बेमिसाल के होर्डिंग लगा कर अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रहे वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश विधानसभा की सड़कों का हाल बता रहा है कि बेमिसाल है या बुराहाल है पूरी विधानसभा में सड़कें बनने से पहले ही टूटना शुरू हो जाती है उसी प्रकार आज छिद्दरवाला चौक से ग्रामसभाओं को जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है परन्तु विधायक अपने अहंकार व झूठे विकास में मस्त है/

ज़िला महासचिव गोकुल रमोला ने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा 14 साल बुरे हाल के नारे के साथ लोगों ने पुलिया के ऊपर केले के पेड़ को लगाकर प्रदर्शन किया वहीं स्थानीय लोगो के साथ मिलकर वर्तमान सरकार के विधानसभा अध्यक्ष पद पर आसीन क्षेत्रीय विधायक के द्वारा अपने क्षेत्र की जनता के साथ सिर्फ हवाई घोषणा करके क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है । प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष राकेश कण्डियाल, कुंवर सिंह गुसाईं रविंद्र सिंह राणा चिंटू चौहान कमल रावत प्रवीण बिष्ट गजेंद्र विक्रम साई धीरज थापा दीपक नेगी अमन पोखरियाल चतर सिंह चौहान कुंवर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!