राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,549 पहुंची

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई और 535 नए संक्रमित मिले हैं। दूसरी बार प्रदेश में एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीज मिले का रिकॉर्ड बना है। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 16549 पहुंच गई है। 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को 8164 सैंपल निगेटिव पाए गए। वहीं 535 सैंपलों में कोरोना की पुष्टि हुई है। देहरादून में सबसे अधिक 170 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, नैनीताल में 81, हरिद्वार 80, ऊधमसिंह नगर में 64, टिहरी में 36 संक्रमित मामले मिले हैं। पौड़ी में 25, चमोली में 22, चंपावत में 20, उत्तरकाशी में 15, बागेश्वर में 13, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग जिले में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में चार और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 219 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 323 मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे गए हैं। इन्हें मिला कर प्रदेश में 11524 मरीज ठीक हो चुके हैं।

विधायक गणेश जोशी तीन दिन के लिए होम क्वारंटीन हुए

देहरादून। मसूरी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं। इस बीच विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे मसूरी के विधायक गणेश जोशी तीन दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं।
मसूरी विधायक बीते दिनों देहरादून और मसूरी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में भी आए हैं। लिहाजा सुरक्षा के तौर पर वह तीन दिन के सेल्फ होम क्वारंटीन में रहेंगे। वह बृहस्पतिवार से शनिवार तक होम क्वारंटीन रहेंगे। इसके बाद आगामी रविवार से जनता मिलन कार्यक्रम शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!