देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 325 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11940 हो गई है।
जिनमें से वर्तमान में 3997 केस सक्रिय हैं और 7748 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार को राज्य में 246 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं चार मरीजों की मौत हुई है। जिनमें से तीन मरीज एम्स ऋषिकेश और एक मरीज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती था।