संजय कुँवर जोशीमठ
सीमांत जोशीमठ की नीति घाटी के जंगल इन दिनों भीषण आग की चपेट में है ,यहाँ हर तरफ धुंए का गुबार,फैला हुआ है तो जंगल मे आग के चलते दुर्लभ बन्यजीवों के प्राकृतिक आवास खतरे की जद में है आग लगने से अब बन्य जीव अपने प्राकृतिक आवासों से जान बचा कर सड़कों पर दिखने लगे है,
जोशीमठ की नीति घाटी के जंगल में भीषण आग लगी हुई है,आग के चलते हरा भरा जंगल हो रहा स्वाहा, लाखों की वन संपदा हुई खाक, नीति घाटी के जंगल इन दिनों जबरदस्त आग की चपेट में आ गए हैं यहां हर तरफ धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा है, जंगल मे आग लगने के कारण अब जानवर निचली जगहों पर दिखाई देने लगे हैं , बताते चले नीति घाटी के लोग इन दिनों सर्दी के चलते निचली जगहों पर आ गए हैं लेकिन यहां जंगल पूरी तरह आग के कब्जे में आ गए हैं जिसके चलते सबसे ज्यादा दिक्कत जानवरों को हो गयी है जो जंगल मे आग के चलते निचली जगहों पर दिखाई देने लगे हैं,
नीति घाटी के गमशाली ओर मेहरगाव के बीच के जंगल धु धु जलकर खाक हो रहा है जिसके चलते जंगल की आग का धुआं पयरी नीति घाटी में फैल चुका है, आग इतनी खतरनाक है की पैरा जंगल जलकर राख हो रहा है,