बिना पैसा खर्च किए ऐसे होगा ट्रान्सफर – सस्ता और टिकाऊ जुगाड़

Share Now

शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर ने  जब रात के समय मरीज के तीमारदारों से बुरा व्यवहार किया तो  वह मौजूद लोगों ने  मंत्री जी से इसकी शिकायत करने की बात कही ,  इसके जबाब मे  डाक्टर ने कैबनेट मंत्री सतपाल महाराज के लिए जो शब्द कहे उस पर इतना  विवाद हुआ कि  डाक्टर को सस्पेंड कर सीएमओ ऑफिस  मे अटैच कर दिया गया ।

मामला पौड़ी जिले के सतपुली का है जहां 108 सेवा द्वारा मरीज को भर्ती करवा गया था  । आरोप है कि डाक्टर ने बिना देखे, जाँचे परखे 108 सेवा के एएमटी को वही रोक लिया ताकि मरीज को हाइयर सेंटर रेफ़र  किया जा सके ।  कर्मचारी ने विरोध किया और  पूरी घटना का  वीडियो बना डाला  । वीडियो वायरल होने पर डॉक्टर पर गाज गिरी और उसे निलंबित कर दिया गया है।

इस दौरान जब स्थानीय सांसद सतपाल महाराज को शिकायत करने की बात आई तो वायरल वीडियो में आरोपी डॉक्टर ने कैबनेट मंत्री सतपाल महाराज के लिए जो शब्द कहे , उसके बाद राज्यपाल उत्तराखंड के सचिव डॉ राजेश कुमार ने aropi डॉक्टर ke  निलंबन के आदेश जारी कर दिया

स्वास्थ्य सुविधाओं से दूर उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पहले ही डॉक्टर नहीं है और अगर डॉक्टर वहां पर आते भी हैं वह अपने व्यवहार से मरीजों के बीच वो  भगवान वाली छवि छोड़ एक घोर  लापरवाह साहब ही अक्सर नजर आते हैं । फिर क्या था विडियो वायरल हुआ , शिकायत हुई और डॉक्टर पर गाज गिर गई ।

तो क्या यही एक रास्ता है पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक करने का ? क्या कोई और बीच का रास्ता हो सकता है?

क्योंकि पहले से ही बिना डॉक्टरों के खाली पड़े पहाड़ों के अस्पताल में जब शिकायत के बाद डॉक्टरों को इस तरह से ट्रांसफर कर दिया जाएगा या सस्पेंड कर दिया जाएगा तो यह प्रवृत्ति ही बन जाएगी कि जो लोग यहां काम नहीं करना चाहेंगे वे जानबूझकर जनता के साथ अपना व्यवहार खराब रखेंगे और जिस ट्रांसफर के लिए उन्हें अब तक बड़े बाबुओ की जेब गरम करनी पड़ती थी वो ट्रांसफर फ्री में हो जाएगा

। डाक्टर के दो बिगड़े बोल तो सुने जा सकते है पर पहाड़ी क्षेत्रो मे नौकरी न करने , इलाज न करने और किसी भी तरह से यहा से अपना ट्रान्सफर सुविधाजनक स्थान पर करवाए जाने की प्रवृत्ति पर शासन कैसे रोक लगाएगा, ये बड़ा सवाल है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!