मंत्री न बनने का कोई मलाल नहीं, होनहार बिरवान के होत चिकने पात , काबिलियत रखने वाला इंसान किसी भी जगह पर अपने लिए उपलब्धियां हासिल कर ही लेता है ।ऋषिकेश विधानसभा के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष पद पर नामित होने के बाद दिन प्रतिदिन खबरों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं अब विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से गरीबों को मदद करने की बात हो अथवा विधानसभा की दीवार पर पेंटिंग, अक्सर विधानसभा अध्यक्ष नए-नए क्रियाकलापों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं इस बार 15 अगस्त को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में झंडारोहण के साथ की विधानसभा में 101 फीट लंबा तिरंगा लहराने जा रहे हैं।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल विधानसभा में एक के बाद एक नए प्रयोग कर रहे है इसी कड़ी में इसबार 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड विधानसभा परिसर देहरादून में 101 फिट लम्बे तिरंगे का शिलान्यास करने जा रहे है इस तिरंगे के लहराने के बाद विधानसभा की अलग पहचान दिखाई देगी।
– प्रेमचन्द अग्रवाल, अध्यक्ष विधानसभा
