ऋषिकेष। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। तीनों संक्रमित हरिद्वार के हैं। एम्स प्रशासन ने इन मौतों की पुष्टि की है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि रोशनाबाद हरिद्वार निवासी 55 साल के मरीज को 28 जुलाई को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। तब से वह अचेतन अवस्था में था। इसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मरीज का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ज्वालापुर निवासी महिला उम्र 75 साल बुधवार को सीने में दर्द की शिकायत के साथ एम्स में इमरजेंसी में भर्ती हुई थी। गुरुवार सुबह महिला की मौत हो गई। महिला कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ज्वालापुर निवासी संक्रमित युवक उम्र 21 साल को किडनी और लीवर में संक्रमण की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। यहां उसकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उक्त युवक की मौत हो गई।