रायवाला क्षेत्र में हुई डकैती में तीन बदमाश गिरफ्तार

Share Now

देहरादून। चुनाव की रात रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुर कलां में हुई डकैती का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। वारदात में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि, दो फरार हैं। शुरुआत में पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया था। खुलासा होने पर बदमाशों की संख्या पांच सामने आने पर डकैती धाराओं में बदल दिया है।
डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि वारदात को लेकर पूजा कश्यप निवासी हरिपुर कलां ने केस दर्ज कराया। बताया कि 14 फरवरी की देर रात गेट तोड़कर बदमाश अंदर घुस आए। वह घर में मौजूद रामरती देवी के साथ मारपीट कर उनके कान के कुंडल, घर की अलमारी में रखी पायल, नाक की पिन, दस हजार रुपये नगदी और कुछ अन्य सामान लूट ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक मोतीचूर की तरफ बंद फाटक के पास से बाइक सवार तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए। आरोप है कि इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों की पहचान नौशाद (20) पुत्र बॉबीनाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार, अक्षय (21) पुत्र सेवक नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार और शरण नाथ (29) पुत्र जमीनाथ नाथ निवासी सपेरा बस्ती हरिपुरकलां के रूप में हुई। वारदात में इनके साथ कोहिनूर उर्फ मोटा पुत्र शिब्बू नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा, थाना पथरी और झाबर पुत्र जमीनाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी शामिल थे। इन दोनों की पुलिस तलाश कर रही है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन पुजारी के मुताबिक पांचों आरोपी आपास में रिश्तेदार हैं। आरोपियों में झाबर और शरणनाथ का सगे भाई है। आरोपियों ने पहले रेकी की। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से लूटे गए गहनों में एक जोड़ी कान के कुंडल, दो जोड़ी बिछुए, एक चेन आदि बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!