नेहरू कालोनी – स्मैक समेत युवक गिरफ्तार

Share Now

देहरादून। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने 7.4 ग्राम स्मैक समेत युवक को गिरफ्तार किया है। युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि 14 मार्च की रात्रि को सूचना मिली कि एक युवक अलकनंदा एनक्लेव के समीप खड़ा है। युवक मादक पदार्थ की डिलीवरी करने के लिए पहुंचा है। इस सूचना पर नेहरू कालोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी, जोगीवाला चैकी प्रभारी प्रवीण पुंडीर की टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने अलकनंदा एनक्लेव के पास से युवक को हिरासत में ले लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 7.4 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में बताया कि अंकित कुमार कोहली पुत्र महादेव निवासी निकट विश्वकर्मा मंदिर दीपनगर बताया। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि अंकित के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी अंकित ने फतेहगंज बरेली से नासिर से खरीदा था। आरोप है कि स्मैक को वह देहरादून में नरेश नाम के व्यक्ति को देने के लिए लाया था। वह स्मैक को स्कूल कॉलेज के छात्रों को बेचने का काम भी करता है।

error: Content is protected !!