संकल्प यात्रा में विकसित भारत की शपथ ली

Share Now

देहरादून। जनपद उधमसिंहनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विकासखंड जसपुर, काशीपुर बाजपुर एवं खटीमा ग्राम पंचायतों-भोगपुर जसपुर बढ़िया वाला, फिरोजपुर मानपुर, नमूना, पहाड़पुर, गौहरपटिया एवं नदन्ना में आयोजित किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी लाभपरक योजनाओं के प्रचार प्रसार लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने हेतु एवं उन कमजोर लोगों तक पहुंचने जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं लेकिन अभी तक लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तथा योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों/ अधिकारीगण/ ग्रामीणों द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ ली गई। साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित जन समूह को समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा प्रचार वाहन के माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया तथा एनआरएलएम महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक गीत गायन एवं रंगारंग प्रस्तुति दी गई। ग्राम पंचायत गौहर पटिया एवं नदन्ना में खटीमा में अनिल चंद ग्राम प्रधान, कृपाल सिंह राणा जिला पंचायत सदस्य विमला मुंडेला जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, अंजू देवी जिला मंत्री भाजपा महिला मोर्चा, मोहनी पोखरिया प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, पुष्कर सिंह बिष्ट युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भाजपा, कृष्णा सिंह मेहरा किसान मोर्चा महामंत्री भाजपा, गणेशदत्त चौसली मंडल महामंत्री चकरपुर मंडल, दीवान सिंह पोखरिया बूथ सामाजिक प्रमुख एवं सतीश चंद्र भट्ट पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा, माया जोशी ग्राम प्रधान नदन्ना उपस्थित रहे। ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम अंतर्गत सुभाष सिंह राणा प्रधानमंत्री आवास योजना रामकली प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना नेहा सकल प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पुष्पा देवी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ममता बिष्ट, नंदी धामी, भावना खती द्वारा स्वयं सहायता समूह, शांति स्वरूप मानवती देवी स्वच्छ भारत मिशन शौचालय, आशा देवी बकरी बड़ा मनरेगा राकेश देवी मुर्गी बड़ा मनरेगा योजना इंद्र सिंह राणा आयुष्मान भारत योजना चेतराम राणा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना, यशोदा चंद सौभाग्य योजना, लीला देवी गोबर गैस स्वजल योजना, सुरका देवीमुख्यमंत्री राहत कोष से मिले लाभ मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ से लाभान्वित होने की शिकार अनुभव को ग्रामीणों के मध्य सजा कर केंद्र सरकार में राज्य सरकार को धन्यवाद किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों को उन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम सभा नदन्ना में बहुउद्देशीय शिविर में लाभार्थियों को माया जोशी ग्राम प्रधान द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन वितरणतथा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर जल अभिनंदन पत्र ग्राम प्रधान माया जोशी जी को प्रदान किया गया।उपस्थित ग्रामीणों को पंपलेट बुकलेट का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को अपने प्रक्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाए गए। उक्त कार्यक्रमों में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए गए। कार्यक्रमों के उपरांत कृषि ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!