पहले दिन ही कार्य शैली का दिखाया ट्रेलर – पौड़ी गढ़वाल के नवनियुक्त डीएम विजय कुमार जोगदंडे

Share Now

नवनियुक्त जिलाधिकारी पौड़ी का पदभार संभालते ही दिखाई अपनी कार्यशैली
भगवान सिंह पौड़ी
जनपद पौड़ी गढ़वाल के नवनियुक्त जिलाधिकारी श्री विजय कुमार जोगदंडे ने कुर्सी संभालते ही जिला कार्यालय परिसर में स्थापित कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अपनी कार्यशैली का सभी को ट्रेलर दिखाया और कार्यालयों में उपस्थित पटल सहायकों से संपादित किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यालयों में सफाई व्यवस्था एवं मौजूद सामग्री की रख रखाव व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए।
पटल सहायकों को निर्देशित किया के फाईलों को क्रमवार इनडेक्सन बना कर रखना सुनिश्चित करेंगे कार्यालयों में कार्यारत पटल एवं पटल सहायकों के नाम की पट्टिका लगाने के निर्देश दिये।
रिकार्ड रूम निरीक्षण के दौरान पाया कि पत्रावली को गोश्वारे में अंकित क्रमानुसार नही रखा गया है, गोश्वारे में यह भी अंकित नही किया गया कि कौन सी पत्रावली कितने अवधी के लिए संचित की गई है, जिस कारण अभिलेखागार में संचित पत्रावली समयान्तर्गत विनिष्टिगरण नही किया गया है। जिस पर उन्होने निर्देशित किया कि अभिलेखागार में संचित की जाने वाली सभी पत्रावलियों को नियामानुसार संचित की अवधि का अनिवार्य रूप से उल्लेख करने तथा फाईलों को बस्ते में गोश्वारे में अंकित क्रमानुसार रखने तथा जो भी पत्रावली तैयार की जाय उनकी अनिवार्य रूप से नोट शीट बनाऐगें। साथ ही अभिलेखागार में संचित पत्रावलियों का वीडिंग नियमावली के तहत वीडिंग/विनिष्टिकरण करने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जिला पुस्तकालय, रिकार्ड रूम, निर्वाचन कार्यालय, आपदा प्रबंधन कार्यालय, भू अभिलेख कार्यालय आदि का औचक निरीक्षण किया
इसके बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना स्टेशन लीव के मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएगा , तीन साल से अधिक समय से जिला मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार करने के साथ अनुपस्थिति रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतनमान में कटौती का भी फरमान जारी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!