बीस दरोगाओं के तबादले

Share Now

देहरादून। डीआईजी/एसएसपी ने बीस दरोगाओं के तबादले करते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये।
यहां एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने पुलिस लाईन में तैनात कुलदीप शाह को कोतवाली पटेलनगर, पुलिस लाईन में तैनाम अमन चढडा को एसएसआई प्रेमनगर, कोतवाली नगर से कृष्ण कुमार को कोतवाली विकासनगर, कमलेश सिंह गौड को चैकी प्रभारी हाथीबडकला से चैकी प्रभारी हर्रावाला, नीरज त्यागी को पुलिस लाईन से चैकी प्रभारी लक्ष्मण चैक, प्रवीण सिंह पुण्डीर को एसएसआई प्रेमनगर से चैकी प्रभारी लक्खीबाग, राकेश पुण्डीर को चैकी प्रभारी बालावाला से थाना बसंत विहार, सुनील नेगी को थाना बसंत विहार से चैकी प्रभारी बालावाला, सनोज कुमार को थाना सहसपुर से चैकी प्रभारी बाजार पटेलनगर, ओमप्रकाश चैकी प्रभारी बाजार पटेलनगर से चैकी प्रभारी हाथीबडकला, कविन्द्र राणा को चैकी प्रभारी लक्ष्मणचैक से चैकी प्रभारी आईडीपीएल ऋषिकेश, चिन्तामणी मैठाणी को चैकी प्रभारी आईडीपीएल से चैकी प्रभारी खुडबुडा, मुकेश नेगी को थाना सेलाकुई से कोतवाली डोईवाला, अमित कुमार को पुलिस लाईन से थाना सहसपुर, संदीप कुमार को थाना प्रेमनगर से कोतवाली पटेलनगर, जगदम्बा प्रसाद को कोतवाली ऋषिकेश से कोतवाली नगर, बुद्धि सिंह पंवार को पुलिस लाईन से थाना रायपुर, कान्ता प्रसाद डंडरियाल को पुलिस लाईन से थाना प्रेमनगर, सर्वेश कुमार को पुलिस लाईन से थाना राजपुर व ललिता प्रसाद जोशी को बसंत विहार से हाईकोर्टध्सम्मन सेल में भेजा गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!