उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल के सानिध्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा योजना के तहत आयोग में अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर तिरंगा झंडा हाथों में लेकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी कर्मचारियों को अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा सम्मानपूर्वक फहराने हेतु निर्देश दिए ।
आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल जी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ “आजादी के अमृत महोत्सव” की समस्त देश/प्रदेश वासियों को शुभकामना देते हुए समस्त कर्मचारियों को तिरंगे झंडे वितरित किए। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग मुख्यालय देहरादून में आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती कामिनी गुप्ता, वित्त अधिकारी श्री अशोक तोमर, विधि अधिकारी श्री डीआर सिंह, अंजलि नौटियाल, दिनेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।