ट्रक चालक कंपनी का लाखों का सामान लेकर फरार

Share Now

रुद्रपुर। सिडकुल स्थित एक कंपनी से लाखों रूपये कीमत का सामान लेकर गया ट्रक चालक माल सहित फरार हों गया। इस मामले की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। राकेश कुमार पुत्र प्यार चन्द ने पुलिस को बताया कि वह सिडकुल पन्तनगर में स्थित कंपनी एपीजे इन्वेस्टमेंट प्रालि यूनिट 6 के प्रबन्धक पद पर तैनात है।
कंपनी के माल को लाने ले जाने के लिये परिहार लॉजिस्टिक से टाईअप किया गया है जो कि कंपनी के लॉजिस्टिक डिपार्टमेन्ट का एक भाग है । 20 मई को लॉजिस्टिक डिपार्टमेन्ट के भाग परिहार लॉजिस्टिक के ड्राईवर उत्तम कुमार निवासी रविन्द्र नगर, ट्रान्जिट कैम्प को माल ले जाने के लिये कहा जो कंपनी से कच्चा माल तैयार करने के लिये कई बार लेकर गया था।
उसने माल के समस्त कागजात, डिलवरी चालान एवं ई-वे बिल काटकर ड्राईवर उत्तम कुमार के सुपुर्द कर दिया। बताया कि 1,83,415 रूपये कीमत का माल गाडी संख्या यूके 06-सीए 7463 में लोड कर उत्तम कुमार 20 मई को सुबह निकला था। जब पैक्सटोन कंपनी के लिये भेजा गया। आरोप है कि उक्त माल उत्तम कुमार द्वारा नहीं पहुँचाया गया। उत्तम कुमार के मोबाईल फोन कर सम्पर्क करना चाहा तो उसका मोबाईल स्विच आफ बताने लगा। उत्तम कुमार व उक्त गाड़ी जिसमें कंपनी से माल लोडकर लेकर गया था, तभी से दोनों की काफी खोजबीन की।
उत्तम कुमार के घर एवं जानने वालो से सम्पर्क किया, किन्तु उत्तम कुमार एवं उक्त गाडी का कहीं पता नहीं चल पाया है। राकेश का कहना है कि उसे आशंका है कि ट्रक ड्राईवर कम्पनी से उत्तफ माल भरकर गबन करने की बदनीयती से लेकर चला गया है। पुलिस ने राकेश की तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!