लिपूलेख चायना बोर्डर सडक (धारचूला ) पर ट्रक खायी में ।
रिपोर्ट –नदीम परवेज़
तवाघाट लिपुलेख सड़क के पेलसती नामक स्थान में एक ट्रक गर्ग एंड गर्ग कम्पनी का सडक से नीचे खाई में समा गया | ट्रक संख्या HP / 27B ) 8297 ज्योलीकौग आदी कैलाश जाते समय लगभग 1:45 बजे दुर्घटना का शिकार हो गया |

उक्त घटना की सूचना मिलते ही 11वी बटालियन एसएसबी के लामारी पोस्ट के इंस्पेक्टर मान सिंह अपने जवानो के साथ घटना स्थल पहुँचे ओर उक्त ट्रक में सवार चालक की खोजबीन की परन्तु ट्रक में कोई भी नहीं मिला | प्रतीत होता है कि चालक नीचे बह रही नदी में समा गया | उन्होंने बताया कि गाड़ी 20 मीटर नीचे काली नदी की और गयी है।ओर चालक लापता बताया जा रहा है। जिसकी खोजबीन जारी है। एस एस बी के सभी जवान प्रयास रत है । धारचूला से हरजीत राणा सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एस डी आर एफ घटना स्थल में चली गयी है । खोजबीन जारी है शव का अभी पता नहीं चला है ।