प्रतापनगर के प्रसिद्ध सिद्धपीठ ओणेश्वर महादेव मंदिर देवल में आयोजित दो दिवसीय शिवरात्रि मेले के शुभारंभ पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान ने बतोर मुख्य तिथि शिरकत की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवान जी मेले का शुभारंभ किया। ओणेश्वर महादेव के दर्शन कर क्षेत्र की खुशी खुशहाली की कामना की। मेला समिति के अध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद भट्ट सहित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया । इस अवसर पर प्रतापनगर के ब्लॉक प्रमुख श्री प्रदीप रमोला, दायित्वधारी श्री रोशन लाल सेमवाल जी, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला उनियाल जी, संजू रांगड, श्री रघुवीर सजवाण जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री हर्ष मणि सेमवाल जी, जयेंद्र सेमवाल जी, श्री मुरारीलाल खंडवाल जी, मुरारी रांगड जी आदि उपस्थित थे।