देहरादून। ऊधमसिंहनगर जिले में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। जिले के रुद्रपुर में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो मरीज सामने आए हैं। बुधवार को बाजपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया था। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 हो गई है। वहीं, सामने आए 57 मरीजों में से 36 मरीज ठीक हो चुके हैं।स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने आज आई रिपोर्ट में दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों मरीज अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। दिल्ली जमात से लौटते वक्त पुलिस ने उन्हें बुधवार को रुद्रपुर में बॉर्डर पर पकड़ा था। एहतियातन उनके सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। ऊधमसिंहनगर में 26 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया था। इसके चलते सरकार जल्द ही जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में शामिल करने वाली थी। लेकिन दो दिन में तीन मामले सामने आने के बाद अब जिले के ग्रीन जोन में शामिल होने की उम्मीद खत्म हो गई है।