बाहरी राज्यों से पहाड़ी क्षेत्रो में अवैध शराब पहुंचाने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

Share Now

अल्मोड़ा। पुलिस ने अन्य राज्यों से लाई जा रही 258 अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। शराब की ये बोतलें हरियाणा व दिल्ली से खरीदकर जागेश्वर व पिथौरागढ़ क्षेत्र में ले जाई जा रही हैं। आरोपितों पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात पुलिस की टीम चिड़ियाघर के सामने बल्डोटी बैंड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक वाहन संख्या डीएल 10 सीबी 4797 को रोका गया। कार का निरीक्षण करने कार की डिग्गी व अन्य जगह गुप्त रूप से बनाए गए केबिन से 258 बोतल दिल्ली, चंडीगढ़ में बनी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से पुलिस पर दो आरोपितों दीपांशु वत्स, पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी नफजगढ़ गोपालनगर, थाना बाबा हरिदासनगर, नई दिल्ली 20 वर्ष व सत्येंद्र पुत्र कृष्ण, निवासी गांव ज्यूली, तहसील गोहना, जिला सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं तस्करी में प्रयुक्त कार सीज कर दी गई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि शराब को दिल्ली व हरियाणा से खरीदकर लाए थे। वह यह शराब अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के क्षेत्रों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। आरोपित सतेन्द्र दिल्ली में ओला चालक है व दीपांशु वत्स मुंशी का काम करता है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया आंकी गई है।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने टीम को ढाई हजार रुपए का ईनाम दिया। आरोपितों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक, सौरभ कुमार भारती,गोकुल प्रसाद, राकेश भट्ट, पवन थ्वाल, यामीन मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!