सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने दो मामलों में वांछित उत्तर प्रदेश के दो इनामी अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 28 अगस्त 2021 को आवास विकास निवासी जितेंद्र पांडे ने तहरीर दी। जितेंद्र का कहना था कि ट्रक में रखे 8,87,733 रुपये के प्लाइवुड का गबन किया गया है। इस पर थाना टांडा जिला रामपुर यूपी के ग्राम लालपुर कलां निवासी नाजिम और थाना रजबपुर जिला अमरोहा यूपी के ग्राम रामपुर निवासी मो. आलम एवं खुशदीप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी लेकिन ये आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। इस पर एसएसपी ने नाजिम और आलम पर 15,000 का इनाम घोषित किया। पुलिस टीम ने इनामी नाजिम को 19 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। आलम भी शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
दूसरे मामले में 30 जून 2022 को ग्राम गोविंदपुर निवासी श्रीपाल सिंह की तहरीर पर बाइक चोरी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। बीते दो जुलाई को मामले में ग्राम गिधौर थाना खटीमा निवासी आरोपी सत्यपाल सिंह उर्फ सत्या उर्फ शक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई जबकि दूसरा आरोपी ग्राम चनपुरा थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत यूपी निवासी सर्वेश कुमार फरार हो गया था।
पुलिस ने सर्वेश पर 20,000 का इनाम घोषित किया। इसके बाद पुलिस टीम ने सर्वेश को भी धर दबोचा। बताया कि दोनों इनामी अपराधियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। बताया कि सर्वेश पर सितारगंज थाने में चोरी का एक और बीसलपुर थाने में चोरी समेत मारपीट के मामले दर्ज हैं।