ऊधमसिंहनगर – सरकारी जमीन पर प्लाटिंग – एक्शन मे डीएम रंजना राजगुरु

Share Now
  • ज़िले में सरकारी जमीन पर कब्जा
    शाहिद खान
    रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर

ऊधमसिंहनगर जिले में बिल्डरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिल्डर अब सरकारी जमीन पर भी कब्जा करने लगे हैं। जिला मुख्यालय रुद्रपुर से महज कुछ की दूरी पर स्थित लालपुर क्षेत्र में एनएच 74 से लगती सरकारी जमीन पर बिल्डरों ने प्लाटिंग करने की तैयारी शुरू की तो इसकी शिकायत किसी शिकायतकर्ता द्वारा जिला प्रशासन से की गई। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे लोगों को फटकार लगाते हुए कॉलोनी काटने पर रोक लगा दी है।
उधमसिंहनगर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि सरकारी जमीन पर कॉलोनी काटने का मामला उनके संज्ञान में आया है उनके द्वारा मौके पर जिला प्रशासन की टीम को भेजकर जांच करवाई जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्यवाही की जाएगी सरकारी जमीन पर जो भी लोग कब्जा कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही अगर किसी सरकारी अधिकारी कर्मचारी का नाम सामने आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जिले में किसी भी तरह से सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।

– रंजना राजगुरु — जिलाधिकारी, उधमसिंहनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!