देहरादून। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम चंद्रबनी वार्ड के गौतम कुंड मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विधायक सहदेव सिंह पुंडीर व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मीता सिंह के सौजन्य से आयोजित किया गया।
इसमें 50 लाभार्थियों को उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने बताया कि चंद्रबनी क्षेत्र के अंतर्गत 100 लोगों को अभी तक उज्जवला गैस कनेक्शन वितरित किए गए। शीघ्र ही 50 और लोगों को उज्जवला गैस कनेक्शन वित्तरित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मीता सिंह द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के संयोजक निवर्तमान पार्षद सुखबीर बुटोला, जिला मंत्री नवीन रावत, मंडल महामंत्री मदन सिंह, नवीन झा, अजय गोयल, विकास कश्यप, विलोचन प्रसाद शर्मा, अनीष भटनागर, अनिल ढकाल, शांति रावत, मनोनीता राणा, राधेश्याम कश्यप, अंकित रोहिल्ला, जगदीश रतूड़ी, विक्की यादव आदि उपस्थित थे।